लोन के नाम पर कई लोगों से पांच-पांच सौ की वसूली - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Monday, November 30, 2020

लोन के नाम पर कई लोगों से पांच-पांच सौ की वसूली

सोमवार की दोपहर स्थानीय बटराहा, भारतीनगर, रिफ्यूजी कॉलोनी के कई महिलाएं एवं पुरुष द्वारा स्थानीय सदर थाना परिसर में फर्जी नन बैंकिंग एफसी निधि लिमिटेड के खिलाफ हंगामा किया। वे अपने साथ नन-बैंकिंग के फर्जीवाड़े को लेकर आक्रोशित थे। हो-हंगामा कर रहे पीड़ितों का आरोप था कि एफसी निधि लिमिटेड के कर्मी ने उन्हें 50 हजार रुपए का लोन दिलाने के नाम पर बीते 8 माह पूर्व पांच-पांच सौ रुपए एडवांस में लिया।

जिसके बाद करीब एक महीने बाद सभी को उक्त बैंक द्वारा पासबुक भी निर्गत किया गया। लेकिन पासबुक पर उनके द्वारा लिए गए 500 रुपए की रकम को चढ़ाया नहीं गया। जिसके बाद उन्हें लोन भी नहीं दी गई। शाहिना परवीन, रोहिना परवीन, चांदनी खातून, किवरुम खातून, रोशन खातून, जूही खातून, मिथुन कुमार, दीपक कुमार, मुर्शीद, आतिफ, असगर आलम, जय चंद्र शाह सहित अन्य पीड़ितों ने बताया कि लोन कर्मी राजा कुमार, अमरजीत कुमार, सत्यम कुमार उनसे एफसी लिमिटेड के नाम पर पांच-पांच सौ रुपए की राशि लिया था।

जिसे वे लौटा नहीं रहे हैं। साथ ही उन्हें 50 हजार रुपए के लोन भी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में वे लोग सदर थाना पहुंचकर फर्जी बैंक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मालूम हो कि इससे पूर्व भी एफसी निधि द्वारा बटराहा में कई लोगों से धोखाधड़ी की वारदात की गई थी। कोशी कॉलोनी , प्रताप चौक के निकट अवस्थित एक निजी नन बैंकिंग कंपनी द्वारा भी फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सदर थाना अध्यक्ष मो. मोज्जबुद्दीन अहमद ने कहा आवेदन दिया है। कंपनी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सदर थाना में फर्जी बैंक के खिलाफ विरोध करतीं महिलाएं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mvFvdO

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad