सोनमा में जलमीनार निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे के पास एक माह से टूटी है सड़क - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Sunday, November 8, 2020

सोनमा में जलमीनार निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे के पास एक माह से टूटी है सड़क

सोनमा गांव स्थित वार्ड 9 में लाला बाबा स्थान समीप जलमीनार निर्माण के लिए लगभग 4 साल पहले गड्ढा खोदा गया था। इतने दिनों में जलमीनार का निर्माण तो नहीं हो सका। मगर जलमीनार निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में करीब 1 माह पहले ईंट सोलिंग सड़क टूटकर समा गया। जिसके कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। कोई भी चार चक्के की गाड़ी सही से आ-जा नहीं सकती है। जल मीनार निर्माण के लिए चयनित किए गए जगह के आस-पास व उसके पूरब दासीन चौर की तरफ किसानों की अच्छी खेती बारी है।

रास्ता अवरुद्ध रहने के कारण किसानों को रबी फसल की बुआई की भी चिंता सता रही है। करीब 15 दिन पहले वार्ड 9 निवासी रामनारायण राम का पुत्र नितेश कुमार साइकिल सहित उस गड्ढे में गिर कर घायल हो गया था। उक्त लड़का साइकिल से धान लाने के लिए दासीन चौर जा रहा था। नरेश मुखिया, श्रवण महतो, रिंकू कुमार, रामगुलाम राम आदि लोग बताते हैं कि गड्ढे के बगल से दासीन चौर जाने वाली ईंट सोलिंग सड़क गड्ढे के समीप करीब एक माह पहले टूटकर गड्ढा में समा गया।

उक्त लोग बताते हैं कि जलमीनार निर्माण के लिए लगभग 4 साल पहले ठेकेदार के द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया। उक्त लोग बताते हैं कि इधर फिर से गड्ढे से पानी निकालने का काम शुरू किया गया है। मगर परेशानी जस की तस बनी है। धीरे-धीरे स्थिति खराब ही होते जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Road has been broken for a month near the pit dug for construction of Jalminar in Sonma


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n9XPJj

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad