तेघड़ा भाजपा ग्रामीण मंडल के कई पदाधिकारी को पदमुक्त करने के विरोध में कार्यकर्ताओं की बैठक - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Sunday, November 8, 2020

तेघड़ा भाजपा ग्रामीण मंडल के कई पदाधिकारी को पदमुक्त करने के विरोध में कार्यकर्ताओं की बैठक

तेघड़ा भाजपा ग्रामीण एवं नगर मंडल के कई एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गौड़ा गांव में अरुण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ताओं की भावना के साथ खिलवाड़ करने वाले नेताओं को बहिष्कार होना चाहिए एवं भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ आम जनता को हरेक तरीका से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार शम्भु के अध्यक्ष बनने के बाद कभी भी किसी भी प्रकार का संगठन कार्य नहीं किया गया एवं ना ही उन्हें कार्यकर्ताओं से कोई मतलब है। बावजूद मंडल अध्यक्ष द्वारा तानाशाही तरीका से कुछ पार्टी के मंडल पदाधिकारी को गलत तरीका से पार्टी के पद से पदमुक्त कर दिया गया।

भाजपा नेता राजेश कुमार गुड्डू ने कहा कि कुछ लोग पार्टी के टिकट की चाहत रखने वाले नेताओं के द्वारा जब तेघड़ा विधानसभा का सीट जदयू को दे दिया गया एवं वर्तमान विधायक वीरेंद्र महतो को ही उम्मीदवार बनाया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को आगे करके वीरेन्द्र कुमार का विरोध करने का निर्णय लिया गया। बावजूद कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया गया है जिसकी निंदा की जानी चाहिए।

वहीं राम चरित्र महतो ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एक थे एवं एक रहेंगे। जबकि मनोहर कुमार ने कहा कि मंडल अध्यक्ष द्वारा बहुत ही तानाशाही रवैया अपनाया गया है। कामिनी कुमारी ने कहा कि मंडल अध्यक्ष ने हमें किस अधिकार के पार्टी के पद एवं सदस्यता से मुक्त किये हैं। ये कार्य अध्यक्ष के किसी दबाव में आकर निर्णय लेने का मामला दिखता है।

बैठक में ये ये लाेग थे माैजूद

बैठक में राजीव पासवान, शिव कुमार चौरसिया, अमरेश कुमार पप्पू, प्रमोद मिश्रा, सुनील सिंह, कारेलाल सिंह, संदीप कुमार लोली, अनिल राय, भरत कुमार, सनातन कुमार, राम कृष्ण झा, बनारसी दास, शंकर महतों, टूनटून महतों, कारू सिंह, निलेश कुमार घन्टू, भोलेशंकर कुमर, सुधीर कुमार, रौशन कुमार, अजित सहनी, नरेश सहनी, सुभाष पासवान, अजीत सहनी, दयानंद कुमार, योगेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meeting of activists to protest the release of many Teghda BJP Rural Officers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kbsaVV

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad