मां काली के विसर्जन की तैयारियां पूरी हो गई। रविवार को विसर्जन घाट तकरीबन बनकर तैयार हो गया। देर शाम बूढ़ानाथ घाट के पास बने तालाब में दो छोटी प्रतिमाएं विसर्जित भी की गईं।
मुसहरी घाट पर तालाब की बांस से बैरिकेडिंग कर दी गई। देर रात तालाब में पानी जमा होगा। घाटों को रोशन कर दिया गया है। हालांकि अभी तक घाटाें पर सफाई के बाद चूना अाैर ब्लीचिंग पाउडर नहीं छिड़का गया है। खंजरपुर से विसर्जन घाट तक अभी सफाई नहीं हुई है। इस बार बरारी पुल घाट के पास बने तालाब नहीं बना है। सिर्फ बांस बैरिकेडिंग कर छोड़ा है। पिछले वर्ष विसर्जन के बाद अब तक सफाई नहीं की गई है। निगम पीअारअाे सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया, मुख्य रूप से मुसहरी घाट पर ही विसर्जन हाेता है, इसलिए पूरा फाेकस यहां है। इससे पहले एसडीएम आशीष नारायण व एएसपी ने मुसहरी घाट पर व्यवस्थाएं भी देखीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35wNlNV
No comments:
Post a Comment